HDFC का ग्राहकों को तोहफा, होम लोन पर अब देनी होगी कम EMI

0

अगर आप होम लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी ने होम लोन पर ब्‍याज दर में 0.10 फीसदी की कटौती कर दी है। बता दें कि एचडीएफसी के ब्‍याज कटौती का फायदा नए के साथ मौजूदा ग्राहक भी उठा सकेंगे। यह कटौती नए कर्ज के साथ मौजूदा ऋण पर भी लागू होगी। इसके बाद बैंक का होम लोन सस्ता हो जाएगा और पहले की तुलना में कम EMI देनी पड़ेगी।

ये हैं नई ब्याज दरें
बैंक ने बयान में कहा कि 30 लाख रुपए तक के होम लोन पर 8.60 फीसदी ब्याज मिलेगा। इसी तरह 30 लाख से 75 लाख रुपए तक के कर्ज पर 8.85 फीसदी ब्याज मिलेगा। इसके अलावा 75 लाख रुपए से अधिक के लोन पर क्रमश: 8.90 फीसदी ब्याज दर लागू होगी। अगर आप महिला ग्राहक हैं तो एचडीएफसी से 8.55 फीसदी ब्‍याज दर पर 30 लाख रुपए तक का होम लोन लिया जा सकता है। इसी तरह 30 लाख से 75 लाख तक के होम लोन पर 8.80 फीसदी ब्‍याज देना होगा।

SBI ने भी कम की ब्याज दरें
इससे पहले पिछले महीने जुलाई में भारतीय स्टेट बैंक अपने अलग-अलग परिपक्वता अवधि के लोन पर ब्याज दर में 0.05 फीसदी की कटौती कर चुका है। साथ ही एसबीआई ने एक साल के कर्ज पर ब्याज दर को 8.45 फीसदी से कम करके 8.40 फीसदी कर दिया था।

Previous articleमुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के नेतृत्व में हुआ वंदे-मातरम्
Next articleLenovo ने लॉन्च किया AI लैपटॉप Yoga S940