InFocus ने 5,749 रुपये में लॉन्च किया Bingo 20, सेल्फी कैमरे में मिलेगा फ्लैश

0

अमेरिकी कंपनी InFocus ने भारत में Bingo 20 स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसकी कीमत 5,749 रुपये है. हालांकि कंपनी इसकी बिक्री कब से शुरू करेगी, अभी यह जानकारी नहीं दी गई है. फिलहाल यह InFocus की वेबसाइट पर दर्ज किया गया है. उम्मीद है यह अगले कुछ दिनों में लॉन्च होगा.

4.5 इंच स्क्रीन वाला यह फोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप बेस्ड इन फोकस के यूआई InLife पर चलेगा. इसमें 1.5GHz का Spreadtrum क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ 8जीबी इंटरनल मेमोरी और 1जीबी रैम दिया गया है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी बढ़ा कर 64जीबी किया जा सकता है.

बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश और f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसका फ्रंट कैमरा भी एलईडी फ्लैश से लैस है जो लो लाइट में भी अच्छी सेल्फी लेगा.

कनेक्टिविटी के लिए इसमें स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं जिनमें 4G LTE, वाईफाई, जीपीएस, माइक्रो यूएबी पोर्ट और FM रेडिया दिया गया है. यह बाजा रिटेल स्टोर्स में तीन कलर ऑप्शन्स- व्हाइट, ब्लू और ऑरेंज में मिलेगा. इसकी बैट्री 2,300mAh की है जो इसके लंबे बैकअप में मदद करेगी.

Previous articleगुरु को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय
Next articleसुबह उठकर नींबू पानी पीने के 9 बेजोड़ फायदे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here