J-K में आज से महबूबा राज, बीजेपी के निर्मल सिंह बने डिप्टी सीएम

0

पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को जम्मू में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही वे राज्य की पहली महिला सीएम बन गई हैं. महबूबा राज्य की 13वीं मुख्यमंत्री बनी हैं.

मुफ्ती मोहम्मद सईद की सरकार में उप मुख्यमंत्री रहे बीजेपी के डॉ. निर्मल सिंह को गवर्नर एनएन वोहरा ने  पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. निर्मल सिंह दोबारा राज्य के उप मुख्यमंत्री बने.

बीजेपी विधायक ने डोगरी में ली शपथ
महबूबा मंत्र‍िमंडल में शामिल किए गए बीजेपी विधायक चौधरी लाल सिंह ने डोगरी भाषा में शपथ ली तो पीडीपी के सैयद बशारत अहमद बुखारी ने कोशुर भाषा में शपथ ली, जिसे कश्मीरी के रूप में जानते हैं.

87 में 56 विधायक सरकार के साथ
पीडीपी-बीजेपी गठबंधन के पास राज्य के 87 में से 56 विधायकों का समर्थन है. पीडीपी की राज्य में 27 और बीजेपी की 25 सीटें हैं. सरकार को सज्जाद गनी लोन की पार्टी पीपल्स कॉन्फ्रेंस के 2 और 2 निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन हासिल है.

 

Previous articleमुख्यमंत्री श्री चौहान ने केन्द्रीय मंत्री द्वय के साथ किया विश्व के पहले व्हाइट टाइगर सफारी का भ्रमण
Next articleग्रामोदय से भारत उदय अभियान के क्रियान्वयन में म.प्र. देश में उदाहरण बने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here