ज्योतिरादित्य सिंधिया आज बीजेपी में नहीं होंगे शामिल

0

मध्य प्रदेश में सियासी खेल जारी है. ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस का हाथ छोड़ चुके हैं. सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफे के बाद साफ हो गया है कि अब वो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थामेंगे. ज्योतिरादित्य सिंधिया के मंगलवार शाम बीजेपी में शामिल होने की हलचल के बीच खबर आई कि सिंधिया 12-13 मार्च को बीजेपी में शामिल होंगे.

सूत्रों के हवाले से खबर मिली कि सिंधिया दिल्ली में नहीं बल्कि भोपाल में बीजेपी में शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि सिंधिया दिल्ली से ग्वालियर जाएंगे इसके बाद 12-13 मार्च को भोपाल में बीजेपी में शामिल होंगे.

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी छोड़ी तो मध्य प्रदेश में हड़कंप मच गया है. सिंधिया के समर्थन में 22 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया. जिससे कमलनाथ सरकार खतरे में आ गई है.

Previous article11 मार्च 2020 बुधवार, पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleपंजाब में निकली है ईटीटी टीचर्स पदों के लिये भर्तियां,जल्द करे अप्लाई