Lockdown:बच्चों के लिए 10 बेस्ट मजेदार Indoor गेम्स

0

कोरोनावायरस के कारण सभी बच्चे घर में कैद से हो गए हैं। ऐसे में वे घर पर रहकर काफी बुरा और बोर फील कर रहें हैं। अगर आपके बच्चे भी कुछ ऐसा ही महसूस कर रहें हैं तो आप उन्हें कुछ इंडोर गेम्स खिला सकते हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ मजेदार इंडोर गेम्स के बारे में…

बास्केटबॉल
आप घर पड़े पुराने कपड़ों को इकट्ठा कर उसे जोड़ कर बच्चों के लिए बास्केटबॉल बना सकती है। इससे खेलने से बच्चे खुश भी होंगे और साथ ही उन्हें कोई चोट लगने का डर भी नहीं होगा।

टेलीफोन
इस गेम में काफी सारे बच्चों को एक लाइन में बिठाया जाता है। उसके बाद एक बच्चे के कान में कोई बात कही जाती है। ऐसे में सभी उस बात आगे-आगे पास करते हैं।‌ ऐसे में जो असली बात होती है वो आगे पास होते-होते बदल जाती है। इसतरह बच्चों को यह गेम काफी पसंद आती है।

इंडोर बॉलिंग
इसके आप पानी की खाली बोतलों को एक साथ रख दें। फिर बच्चों को एक-एक कर बॉलिंग करने को दें। ऐसे में बच्चों को घर बैठे ही बॉलिंग खेलने का आनंद मिलेगा।

म्यूजिकल चेयर
इसमें बच्चों की कितनी से एक कुर्सी घर के हॉल में रखें। फिर कोई गाना लगाए। इसके बाद बच्चों को उसके आसपास घूमने को कहें। गाना बंद होने पर सभी बच्चे चेयर पर बैठ जाते हैं। ऐसे में जिसे चेयर नहीं मिलती वो खेल से बाहर हो जाता है।

कैरम
यह गेम तो हर बच्चे को खेलना पसंद होता है। इसके अलावा आप बच्चों के साथ इस गेम को खेलने का आनंद मना सकते हैं।

चोर- पुलिस
इसमें आधे बच्चे चोर और आधे वाले बनते है और छुप जाते हैं। बाकी के बच्चे पुलिस बन उन्हें ढूंढ़ते हैं।

बलून वॉलीबॉल
इसमें बलून के इस बच्चे घर पर ही इसे एक-दूसरे की तरफ फेंकते और कैच करते। ऐसे में इससे किसी तरह का कोई नुकसान होने का खतरा नहीं होता है।

एनिमल कैरेक्टर
इसमें एक बच्चा किसी जानवर की नकल लगाता है। बाकी के बच्चे उसे पहचानने की कोशिश करते हैं।

लुका-छिपी
इसमें सारे बच्चों को छुपना होता है। उनमें से एक बच्चा उन्हें ढूंढता है।

टेबल टेनिस
इसे भी घर पर आसानी से खेला जा सकता है। घर के डाइनिंग टेबल के आसपास बच्चे खड़े होकर खेलने का मजा उठा सकते है।

Previous articleकोरोना वायरस : रतलाम प्रशासन द्वारा जारी किया गया कोरोना हेल्‍थ बुलेटिन 29-04-2020
Next articleइरफान खान को किया गया सुपुर्द-ए-खाक, कब्रिस्तान में मौजूद रहे दोनों बेटे बाबिल और अयान