Oppo का ये नया स्मार्टफोन 8GB रैम के साथ हुआ लॉन्च

0

Oppo R17 को आधिकारिक तौर पर चीन में लॉन्च कर दिया गया है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन ब्लू और पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. चीन में इसकी बिक्री 18 अगस्त से शुरू होगी. कंपनी ने इसकी कीमत 99999 Yen (लगभग 63,000 रुपये) रखी है.

Oppo R17 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला Oppo R17 एंड्रॉयड ओरियो बेस्ड ColorOS 5.2 पर चलता है. इसमें 91.5 रेश्यो के साथ 6.4-इंच (1080×2280 पिक्सल) फुल-HD+ डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें 8GB रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर मौजूद है.

फोटोग्राफी की बात करें तो इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. साथ ही यहां LED फ्लैश भी ग्राहकों को मिलेगा. सेल्फी के लिए 25-मेगापिक्सल सोनी IMX576 सेंसर मौजूद है. इसका अपर्चर f/2.0 है. इसका फ्रंट कैमरा AI बेस्ड पोर्ट्रेट मोड सपोर्ट करता है.

स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS और USB टाइप-C का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. इसकी बैटरी 3,500mAh की है. इसके अलावा इसमें VOOC चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है. इससे कंपनी के दावे के मुताबिक पांच मिनट में दो घंटे की टॉक टाइम के लिए चार्जिंग किया जा सकता है.

Previous article10वीं पास के लिए यहां होनी है भर्तियां, जल्द करे आवेदन
Next articleफिल्मों में सिख की धारणा को बदलने में दिलजीत का अहम रोल : जस्सी गिल