Panasonic ने अपने नए स्मार्टफोन Eluga A4 को भारत में लॉन्च कर दिया

0

Panasonic ने अपने नए स्मार्टफोन Eluga A4 को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 12,490 रुपये रखी है. इस स्मार्टफोन में दी गई 5000mAh की बैटरी ही इसकी सबसे बड़ी खूबी है. ग्राहक इसे कंपनी के अधिकृत रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं.

Panasonic Eluga A4 में 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ 5.2-इंच HD (720×1280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 3GB रैम के साथ 1.25GHz क्वॉड कोर MediaTek प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

फोटोग्राफी के लिहाज से बात करें तो इसके रियर में LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. डुअल सिम सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, Bluetooth, A-GPS, OTG सपोर्ट के साथ माइक्रो-USB, VoLTE connectivity और FM रेडियो मौजूद है.

ये स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 7.0 नूगट पर चलेगा और इसमें AI बेस्ड Arbo वर्चुअल असिस्टेंट दिया गया है. इसके अलावा इसमें एडवांस्ड एनक्रिप्शन चिप वाला फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. ग्राहकों को Eluga A4 गोल्ड, मोका गोल्ड और मैरिन ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

बड़ी बैटरी होने की वजह से Panasonic Eluga A4 का करीबी मुकाबला Xiaomi Redmi Note 4 और the Lenovo K8 Plus से रहेगा.

Previous article7 नवम्बर 2017 मंगलवार, पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleआंवले और शहद का सेवन करने से पाएं कई बीमारियों से निजात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here