कतर ने भारत से आने वाली उड़ानों पर लगाई रोक

0

कोरोना वायरस के चलते कतर ने भारत समेत 14 देशों से आने वाली सभी उड़ानों पर रोक लगा दी है। इसके अलावा कतर ने अपने नागरिकों को ज्यादा जरूरत न होने पर यात्रा न करने की सलाह दी है। दुनिया भर में इस वायरस के तेजी से फैलने की चलते ये फैसला लिया गया है। दुनिया भर में अब तक कोरोना वायरस के चलते 3800 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

भारत के अलावा कतर ने बांग्लादेश, चीन, मिस्र, ईरान, इराक, लेबेनन, नेपाल, पाकिस्तान, फिलिपिन, साउथ कोरिया, श्रीलंका, सीरिया और थाईलैंड से भी आने वाली फ्लाइट पर रोक लगा दी है। बता दें कि चीन से फैला कोरोना वायरस सोमवार तक 101 देशों को अपनी चपेट में ले चुका है।

रविवार तक दुनियाभर में 3661 लोगों की मौत दर्ज की गई थी। एक दिन में 1752 नए मामले आए और 89 की मौत हुई थी। चीन में अब तक 80 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। करीब 3000 की मौत हो चुकी। दुनियाभर में ओवरऑल संक्रमित मरीजों की संख्या 1,07,802 पहुंच गई है।

Previous articleदिल्ली : न्यू अशोक नगर में डबल मर्डर, घर में मिली मां-बेटी की लाश
Next article10वीं पास के लिए इन पदों पर निकली है भर्तियां,जल्द करे आवेदन