Reliance Jio की सर्विसेज अगले साल 31 मार्च तक रहेंगी फ्री, मुकेश अंबानी ने किया ऐलान

0

Reliance Jio के यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने ऐलान किया है कि Jio की सर्विसेज 31 दिसंबर, 2017 तक सभी यूजर्स के लिए फ्री रहेंगी। Jio के इस ‘हैपी न्यू इयर ऑफर’ का लाभ पुराने ग्राहक भी उठा पाएंगे और नए भी।

मुकेश अंबानी ने गुरुवार को जियो को लेकर महत्वपूर्ण ऐलान करते हुए कहा कि लॉन्च होने के पहले तीन महीनों में जियो की ग्रोथ फेसबुक, वॉट्सऐप और Skype से भी अच्छी रही है। उन्होंने कहा कि इस वक्त 5 करोड़ यूजर्स Jio की सर्विसेज इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जियो तेजी से ग्रो कर रही टेक कंपनी बन गई है।

रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन ने कहा, ‘जियो के यूजर्स ब्रॉडबैंड कस्टमर्स की तुलना में 25 गुना ज्यादा डेटा इस्तेमाल कर रहे हैं। जियो की सर्विसेज भी पहले के मुकाबले लगातार बेहतर हुई हैं। पूरे भारत में जियो ने 2 लाख eKYC आउटलेट्स खोले हैं और यह संख्या भारत में मौजूद कुल एटीएम की संख्या के लगभर बराबर है। मार्च 2017 तक इनकी संख्या दोगुनी कर दी जाएगी।’

अपने संबोधन के दौरान मुकेश अंबानी ने अन्य ऑपरेटर्स पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘ग्राहकों ने तो हमें भरपूर प्यार दिया, मगर मौजूदा ऑपरेटर्स से हमें सहयोग नहीं मिला। 3 महीनों में जियो से अन्य नेटवर्क्स पर की गईं 900 करोड़ कॉल्स को ब्लॉक कर दिया गया। यह प्रतियोगी भावना के खिलाफ है और इस तरीके से अक्षम राइवल्स ने ग्राहकों को जियो की बेहतर टेक्नॉलजी का लाभ लेने से रोका।’

अंबानी ने कहा कि जियो सभी डोमेस्टिक कॉल्स को हमेशा फ्री रखेगा। उन्होंने कंपनी के होम डिलिवरी प्लान की भी जानकारी देते हुए कहा, ‘हमने हाल ही में जियो सिम की होम डिलिवरी शुरू की है। आप घर पर जियो सिमकार्ड ले सकते हैं और eKYC की मदद से 5 मिनट में उसे ऐक्टिवेट कर दिया जाएगा। इसे धीरे-धीरे पूरे देश में लॉन्च किया जा रहा है और 31 दिसंबर तक टॉप 100 शहरों में यह सर्विस उपलब्ध होगी।’

इसके बाद फ्री ऑफर को 31 मार्च , 2017 तक बढ़ाने का ऐलान करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा, ‘4 दिसंबर, 2016 से सभी नए यूजर्स को जियो के डेटा, वॉइस, विडियो और जियो ऐप का ऐक्सेस 31 मार्च 2017 तक फ्री मिलेगा। हमने इसे जियो हैपी न्यू इयर ऑफर नाम दिया है। जियो के मौजूदा ग्राहक भी इस ऑफर के तहत 31 मार्च तक लाभ उठा सकेंगे।

इसके बाद मुकेश अंबानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुराने नोट बंद करने के लिए बधाई देते हुए कहा, ‘इस कदम से भारत डिजिटल इकॉनमी की तरफ बढ़ेगा। JioMoney जैसे ऐप्स से सभी भारतीयों के पास अपनी जेब में डिजिटल एटीएम होगा। लोग अपने फिजिकल कैश को डिजिटल कैश में और डिजिटल कैश को फिजिकल कैश में बदलवा सकते हैं। इसके लिए हम लाखों ऐसे टच पॉइंट्स बनाने वाले हैं, जहां पर Micro ATM लगाए जाएंगे।’

Previous articleकर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ मिलेगा
Next articleदेश का पहला जन-कल्याण की योजनाओं का प्रशिक्षण सम्मेलन आज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here