SBI अलर्ट: अगर आपके पास भी आया है ये मेसेज तो हो जाए सावधान..

0

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने कस्टमर्स को फ्रॉड्स को लेकर जागरुक करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मैसेज जारी कर रहा है। अगर आपके पास भी एसबीआई बैंक की तरफ से ट्रांजेक्शन या ओटीपी (OTP) को लेकर मैसेज आ रहे हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि आपके साथ धोखा भी हो सकता है।

ऐसे मैसेजेस से अपने ग्राहकों को आगाह कर रहा है।
एसबीआई बैंक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने कस्टमर्स को ऐसे मैसेजेस पर ध्यान देने के लिए कहा है जिसमें उनके ओटीपी मांगा जा रहा है। बैंक कभी भी ओटीपी की जानकारी नहीं मांगते। एसबीआई बैंक ने ट्विट में लिखा है ‘बी कॉशियस, स्टे सेफ’। बैंक ने लिखा है कि उसे व्हाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए भेजे जा रहे मैसेजेस के बारे में जानकारी है। इन मैसेज में कस्टमर्स को फेक ऑफर्स दिए जा रहे हैं और एक ट्रांजेक्शन को लेकर OTP मांगा जा रहा है।

बैंक का कहना है कि न तो कभी भी बैंक के अधिकारी और न ही एसएमएस और ई-मेल भेजकर बैंक आपसे आपकी बैंक खाते की कोई जानकारी मांगता है. इसीलिए हमेशा ऐसे एसएमएस से बचकर रहना चाहिए. अगर आपके साथ कोई भी फ्रॉड हो जाए तो इसकी रिपोर्ट तुरंत पुलिस में करें. साथ ही, बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध नंबर के जरिए बैंक को भी इस बारे में बताएं.

Previous articleफिल्म कलंक को बॉक्स ऑफ‍िस पर अच्छा र‍िस्पॉन्स नहीं मिलने पर सोनाक्षी ने कहा – बैड लक, लेकिन मैं स्ट्रेस नहीं लेती
Next articleअगर आप भी गरीबी से है परेशान तो आज ही करे धन प्राप्ति का ये ख़ास उपाय