SCO समिट में मोदी ने जिनपिंग-पुतिन से की मुलाकात, PAK बोला- हमें भारत के PM से उम्मीद

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को यहां रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए द्विपक्षीय रिश्तों के सभी पहलुओं की समीक्षा की। पिछले महीने भारत में लोकसभा चुनाव में भाजपा की जबरदस्त जीत के बाद मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की बिश्केक में बहुत अच्छी मुलाकात हुई। बैठक में भारत-रूस संबंधों से जुड़े अनेक विषयों पर चर्चा हुई।” वहीं एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात की।

इस दौरान मोदी ने शी से द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण आयाम पर चर्चा की। उन्होंने आर्थिक एवं सांस्कृतिक संबंधों में सुधार के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया। वहीं मोदी से मिलकर शी ने कहा कि भारत-चीन एक-दूसरे के लिए खतरा नहीं है। इस दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को नजरअंदाज ही किया।

दूसरी तरफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि भारत के साथ उनके देश के संबंध शायद अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने आशा जताई कि उनके भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी कश्मीर सहित सभी मतभेदों को हल करने के लिए अपने ‘प्रचंड जनादेश’ का उपयोग करेंगे। खान और मोदी दो दिवसीय शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के लिए किर्गिज गणराज्य की राजधानी बिश्केक में हैं।

Previous articleइन डिस्प्ले सेल्फी कैमरे के साथ जल्द लॉन्च होगा Vivo Z1 Pro
Next articleचाँदनी लहरों को तूफ़ान बना देती है