TikTok पर अब पैरेंट्स कर पाएंगे अपने बच्चों का अकाउंट कंट्रोल

0

TikTok द्वारा सेफ्टी को ध्यान में रखकर कई नए फीचर्स ऐड किए जा रहे हैं. ये फीचर्स खासकर यंग यूजर्स के लिए हैं. इनमें से पहला फीचर फैमिली पेयरिंग का होगा. इस फीचर की मदद से पैरेंट्स अपना टिकटॉक अकाउंट अपने बच्चे के अकाउंट से लिंक कर पाएंगे. इसके अलावा कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर 16 साल से कम के यूजर्स के लिए डायरेक्ट मैसेज को बंद करने की तैयारी कर रही है.

फैमिली पेयरिंग फीचर के बारे में विस्तार से बात करें तो इससे पैरेंट्स अपने टिकटॉक अकाउंट को अपने बच्चों के टिकटॉक अकाउंट से लिंक कर पाएंगे. इसके बाद डायरेक्ट मैसेज, स्क्रीन टाइम मैनेजमेंट और रिस्ट्रिक्टेड मोड जैसे फीचर्स के लिए कंट्रोल ऐड कर पाएंगे.

इसके अलावा आपको बता दें कंपनी 16 साल से कम उम्र के सारे यूजर्स के लिए 30 अप्रैल से डायरेक्ट मैसेजिंग को भी बंद करने जा रही है. कंपनी ने कहा है कि ये फैसला यूजर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखकर और यंग यूजर बेस को प्रोटेक्ट करने के लिए लिया गया है.

फिलहाल टिकटॉक में मैसेजिंग को लेकर कुछ पॉलिसिज और कंट्रोल्स हैं. उदाहरण के तौर पर बात करें तो अभी केवल अप्रूव्ड फॉलोअर्स ही एक दूसरे को मैसेज कर सकते हैं और मैसेज में इमेजेज और वीजियोज भेजना अलाउ नहीं है. लेकिन 30 अप्रैल से नए फीचर आने के बाद ये नियम और भी सख्त होने जा रहे हैं. क्योंकि 16 साल से कम के यूजर्स के लिए डायरेक्ट मैसेजिंग पूरी तरह से बंद होने जा रहा है.

नए यूजर्स बटोरने के मामले में TikTok ने पिछले दो सालों में काफी तरक्की की है. भारत, यूएस और ब्राजील जैसे बाजारों में ऐप को काफी लोकप्रियता मिली है.

Previous articleहालात पर हमारी नजर, वित्तीय नुकसान कम करने की कोशिशें जारी-RBI गवर्नर
Next articleग्रैमी अवॉर्ड विजेता एक्टर ब्रायन का निधन