US प्राइमरी चुनाव: पांच और राज्य ट्रंप की झोली में, हिलेरी तीन राज्यों में जीतीं

0

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के शीर्ष दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने सभी पांचों पूर्वोत्त्तर राज्यों में बड़ी जीत दर्ज करके पूर्वी तट प्राइमरी चुनावों में सूपड़ा साफ कर दिया जबकि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने की शीर्ष दावेदार हिलेरी क्लिंटन ने मेरीलैंड, डेलावेयर और पेंसिल्वेनिया में जीत दर्ज की.

ट्रंप ने मेरीलैंड, कनेक्टिकट, डेलावेयर, पेंसिल्वेनिया और रोड आइलैंड में जीत दर्ज की। इसके बाद अब ट्रंप की पार्टी उम्मीदवार बनने की दावेदारी और अधिक मजबूत हो गई है लेकिन वह उम्मीदवार बनने के लिए 1237 डेलीगेट की आवश्यक संख्या को अभी नहीं छू पाए हैं.

मीडिया के अनुमानों के अनुसार कनेक्टिकट में हिलेरी को अपने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. वरमोंट के सीनेटर सैंडर्स रोड आइलैंड में थोड़े से अंतर से आगे चल रहे हैं. हालांकि, हिलेरी ने 3 राज्यों के प्राइमरी में जीत हासिल की है.

तीन राज्यों में मिली जीत हिलेरी को भी डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने के निकट ले गई है लेकिन वह 2383 डेलीगेट की आवश्यक संख्या से अब भी पीछे हैं.

Previous articleमुख्यमंत्री श्री चौहान ने किये सामान्य श्रद्धालु कतार में भगवान महाकाल के दर्शन
Next article‘जब तक देश सूखा मुक्त नहीं हो जाता, तब तक कांग्रेसमुक्त भारत का कोई महत्व नहीं’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here