US फर्म पर दिखा माल्या के ‘आर्थिक संकट’ का असर

0

बैंक के करोड़ों के कर्ज में डूबे शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ भारत में कानूनी कार्रवाई की आंच उनकी अमेरिकी ब्रेवरी कंपनी तक पहुंच गई है. यह अमेरिकी कंपनी कैलिफोर्निया की मेंडोसिनो ब्रीविंग कंपनी इंक है, जो अपनी अंशधारक कंपनी से शुरुआती 10 लाख डॉलर के कर्ज (ब्रिज लोन) की उम्मीद कर रही थी.

कंपनी ने जारी की नियामकीय सूचना
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी गई नियामकीय सूचना में कहा, ‘कंपनी के चेयरमैन और अप्रत्यक्ष बहुलांश अशंधारकविजय माल्या के खिलाफ भारत में कई कानूनी मामले चल रहे हैं. इनका असर यूनाइटेड ब्रीवरीज होल्डिंग लिमिटेड (यूबीएचएल) और अन्य संभावित वित्तपोषण स्रोतों से वित्तपोषण हासिल करने की कंपनी की क्षमता पर पड़ सकता है.’ अमेरिका में सूचीबद्ध इस कंपनी द्वारा संभवत: यह पहली स्वीकारोक्ति है. कंपनी धन जुटाने के लिए संघर्ष कर रही है और बैंक पहले ही उसे ‘भुगतान में चूक’ यानी डिफॉल्ट का नोटिस दे चुके हैं.

लोन नहीं चुकाने पर हो सकती है कार्रवाई
मेंडोसिनो ने अमेरिकी बाजार नियामक एसईसी से कहा है कि अगर वह धन जुटाने में विफल रही, तो ऋणदाता गिरवी रखी कंपनी की संपत्तियों के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं. बता दें, माल्या की अगुवाई वाले यूबी ग्रुप की अंशधारक कंपनी यूबीएचएल अमेरिकी कंपनी डोसिनो बीविंग कंपनी में अप्रत्यक्ष रूप से बहुलांश की शेयरधारक है.

Previous article“आपकी सजायी उज्जैन नगरी में भरपूर सहयोग मिला”
Next articleमध्यप्रदेश के नव-निर्माण में साधु-संतों का आशीर्वाद मिलता रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here