Xiaomi ने ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया Xiaomi Mi 9T

0

Xiaomi ने काफी दिन सुर्खियों में बने रहने के बाद आखिरकार अपने Mi 9T स्मार्टफोन को यूरोपियन बाजार में उतार दिया है. जैसे कि पहले चर्चा थी, ये स्मार्टफोन Redmi K20 का रिब्रांडेड वर्जन ही है. K20 को पिछले महीने ही चीन में लॉन्च किया गया था और जल्द ही इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा. Mi 9T डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स के मामले में पूरी तरह से Redmi K20 की तरह है. शाओमी ने Mi 9T को 329 euro की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है.

Xiaomi Mi 9T को रैम और स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है. फोन का बेस मॉडल 6GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. इस वेरिएंट की कीमत 329 euro लगभग 25,800 रुपये तक रखी गई है. फोन का दूसरा वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. इस मॉडल की कीमत 369 euro लगभग 29,999 रुपये रखी गई है.

Xiaomi Mi 9T के स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi Mi 9T में 6.39-इंच HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसके फ्रंट और रियर पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही इस स्मार्टफोन में NFC का भी सपोर्ट दिया गया है, ताकि पेमेंट को आरामदायक बनाया जा सके.

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में रियर में AI ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48MP सोनी IMX582 सेंसर + 8MP सेंसर + 13MP सेंसर दिया गया है. हालांकि Redmi K20 में Sony IMX586 सेंसर का इस्तेमला किया गया था. वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 20MP का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है.

हार्डवेयर की बात करें तो Mi 9T में स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी बैटरी 4000mAh की है और Mi 9T में शाओमी ने 3.5mm हेडफोन जैक और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी दिया है. जहां भारत में इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की बात है तो इसे लॉन्च नहीं किया जाएगा. बल्कि Redmi K20 को भारत में उतारा जाएगा. कंपनी की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि की जा चुकी है.

Previous articleटीचर – ‘साली आधी घरवाली’ इस मुहावरे का अर्थ बताओ?
Next articleअगर आप किसी नौकरी की तलाश कर रहें हो तो यहाँ होनी है भर्तियां, जल्द करें आवेदन