Xiaomi Mi Mix 3 10GB रैम के साथ हुआ लॉन्च

0

Xiaomi ने बीजिंग के एक इवेंट में अपने नए स्मार्टफोन Mi Mix 3 को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में मैग्नेटिक फ्रंट कैमरा दिया गया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 6GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है. इनकी कीमत क्रमश: CNY 3,299 (लगभग 34,800 रुपये), CNY 3,599 (लगभग 37,900 रुपये) और CNY 3,999 (लगभग 42,100 रुपये) रखी गई है.

साथ ही कंपनी ने एक ‘Palace Museum’ स्पेशल एडिशन भी पेश किया है. इसे खास डिजाइन वाला बनाया गया है. इसे 10GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत CNY 4,999 (लगभग 52,700 रुपये) रखी है. 6GB और 8GB रैम वेरिएंट की बिक्री चीन में 1 नवंबर से शुरू होगी. ग्राहक इसे ऑनिक्स ब्लैक, जेड ग्रीन और सफायर ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

साथ ही शाओमी ने जानकारी दी है कि अगले साल यूरोप में 5G वेरिएंट को भी उपलब्ध कराया जाएगा. भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस स्मार्टफोन की उलब्धता और कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Xiaomi Mi Mix 3 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला Xiaomi Mi Mix 3 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड MIUI 10 पर चलता है और इसमें 19.5:9 रेश्यो के साथ 6.4-इंच (1080×2340 पिक्सल) फुल-HD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 10GB तक रैम और Adreno 630 GPU के साथ स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है.

इस स्मार्टफोन में मौजूद फोटोग्राफी एलिमेंट्स की बात करें तो यहां फ्रंट और रियर दोनों ही जगह डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके रियर में दो 12 मेगापिक्सल के कैमरे मौजूद हैं. इसके बैक कैमरे में मौजूद में बाकी फीचर्स की बात करें तो यहां डुअल-LED फ्लैश, OIS, ऑप्टिकल जूम, AI बैकग्राउंड जूम, AI बैकग्राउंड म्यूजिक, 960fps स्लो मोशन, AI सीन डिटेक्शन, AI बोके और AI स्टूडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

वहीं फ्रंट कैमरे की बात करें तो यहां एक 24 मेगापिक्सल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फ्रंट कैमरे में भी AI के फीचर्स मौजूद हैं. इस स्मार्टफोन के रियर में एक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है और इसकी बैटरी 10W की है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें डु्अल 4G VoLTE, WiFi 802.11ac डुअल-बैंड (4×4 MU-MIMO ), ब्लूटूथ *v5.0*, GPS, NFC, और USB टाइप-C का सपोर्ट दिया गया है.

शाओमी ने जानकारी दी है कि कैमरा ओपन करने के अलावा स्लाइडर कई और भी काम करेगा. ये कई टास्क के लिए शॉर्टकट एक्शन के तौर पर काम करेगा. इसके अपनी सहूलियत के हिसाब से कई एक्शन के लिए कस्टमाइज भी किया जा सकता है.

Previous articleBJP सबरीमला मंदिर को बचाने के लिए निकालेगी रथयात्रा
Next article‘भारत एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है’-पीएम मोदी