अगर आप जा रहे हैं प्रपोज करने, तो पहले ध्यान रखें ये बातें

0

ई-पत्रकार-अगर आप किसी को प्रपोज करने जा रहे है तो इसमें भी बिल्कुल जल्दी न करें। बल्कि पहले से इसकी तैयारी करना चाहिए। अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने जा रहे है तो इन बातों का जरुर ध्यान रखें जिससे कि आपको उसका इनकार न सुनना पड़े।

प्रपोज करने में सबसे पहले ज्यादा एक्साइटेड न हो। हमेशा धैर्य के साथ लें। क्योंकि धैर्य के साथ किए काम में जरुर आपको सफलता मिलेगी।

जब आप प्रपोज करने जा रहे है तो ये देख ले कि वो और किसी के साथ या फिर किसी काम में बिजी तो नहीं है। अगर ऐसा कुछ है तो थोड़ी देर इंतजार करें जब वो फ्री हो तभी अपने दिल की बात कहें।

जिससे आप प्यार करते है उसके बारें में हर बात जाने कि उसे क्या पसंद है और क्या नहीं पसंद है।

अपने पार्टनर को हमेशा यह एहसास कराए कि आप उसकी और उसके परिवार के बारें में हर चीज जानना चाहते है। जिससे वह खुद ब खुद आप को समझने लगेगी।

अपने पार्टनर को हमेशा इस बात का एहसास कराए कि वह दुनिया में उसके लिए सबसे स्पेशल है। इससे आपको मदद मिल जाएगी। अपने रिश्ते को बढ़ाने के लिए।

आप इस बात का जरुर ध्यान रखें कि जब भी आप अपने पार्टनर को प्रपोज करने जा रहे है तो वह अकेली हो किसी तीसरे के साथ न हो।

Previous articleओबामा कार्यकाल में भारत नहीं बना NSG का सदस्‍य,अमेरिका को अफसोस
Next articleBSF सिपाही तेज बहादुर की पत्नी का सवाल- क्या रोटी मांगना पाप है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here