तत्काल टिकट बुक कराने वालो केलिए IRCTC लाई ये सुविधा

0

तत्काल कोटे की टिकट 2 दिन पहले बुक करवाई जा सकती थी पर अब यह एक दिन पहलें भी करवाई जा सकेगी। यह सुविधा आई.आर.सी. टी. सी. की मोबाईल एप पर मिलेगी। इसके लिए तत्काल कोटे की 13 प्रतिशत सीटों रिज़र्व रखी जाएंगी। शनिवार को कुछ ट्रेनों में ये सुविधा शुरु कर दी गई है। अगस्त के आखिरी हफ्ते तक सभी ट्रेनों ये सुविधा शुरु कर दी जाएगी। रेल मंत्रालय के एक अधिकारी का कहना है यह योजना सफल होने पर कुल टिकटों का 20 प्रतिशत तक मोबायल एप के लिए छोड़ दिया जाएगा।

मोबायल एप से बुक होने वाली तत्काल कोटे की टिकट बुक करने के लिए परिवार के एक मैंबर के पास आई. डी. का नंबर टिकट पर लिखा जाएगा, इसके साथ ही यात्री को असली पहचान पत्र भी यात्रा दौरान के साथ रखना होगा एेसा न करने पर जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं, ए.सी श्रेणी के लिए पहले की तरह सुबह 10 से 11 बजे तक तत्काल कोटे की टिकट बुक करवाई जा सकेगी और बिना ए.सी श्रेणी वाले कोच के लिए सुबह 11 से दुपहरी 12 बजे तक  टिकट बुक हो सकेगी। मौजूदा समय आई. आर. सी. टी. सी. की तरफ से तत्काल कोटे की चयन करने से पहलें यात्री को आम बुकिंग की सलाह दी जाती है।

Previous article20 अगस्त 2017 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए रविवार का दिन
Next articleएकता कपूर या अक्षय कुमार नहीं फिल्म ‘इंदु सरकार’ की वजह से मेरी कुर्सी गई-पहलाज निहलानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here