देश के शहीदों और सेना का अपमान करने की वजह से भागवत पर शर्म आती है- राहुल गांधी

0

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के बयान को देश के हर नागरिक का अपमान किया है। क्योंकि उनका बयान उन लोगों का अपमान करता है जिन्होंने देश के लिए कुर्बानी दी है। राहुल ने भागवत के बयान को शर्मनाक बताते हुए माफी मांगने की बात कही है। उन्होंने भागवत की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हमारे देश के शहीदों और सेना का अपमान करने की वजह से भागवत पर शर्म आती है।

भागवत ने दिया था सेना पर बयान
गौरतलब है कि मोहन भागवत ने कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो देश के लिए लडऩे की खातिर आरएसएस के पास तीन दिन के भीतर सेना तैयार करने की क्षमता है।   छह दिवसीय मुजफ्फरपुर यात्रा के आज अंतिम दिन सुबह जिला स्कूल मैदान में आरएसएस के स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा कि सेना को सैन्यर्किमयों को तैयार करने में छह—सात महीने लग जाएंगे, लेकिन संघ के स्वयं सेवकों को लेकर यह तीन दिन में तैयार हो जाएगी।

Previous article12 फरवरी 2018 सोमवार, पंचांग एवं शुभ मुहूर्त
Next articleमहाशिवरात्रि विशेष:शिवजी को चढ़ाते हैं बेलपत्र तो ध्यान रखें ये बातें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here