नाइक के बचाव में राजीव गांधी फाउंडेशन ने ली थी घूस: प्रसाद

0

भाजपा ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाले राजीव गांधी फाउंडेशन (आरजीएफ) पर जोरदार हमला बोला। भाजपा ने आरोप लगाया कि आरजीएफ को विवादित इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक के एनजीआे इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) की आेर से 50 लाख रुपए का चंदा दरअसल एक रिश्वत थी। ताकि उसकी देश-विरोधी गतिविधियों को छिपाया जा सके।

नाइक को बचाने के लिए ली थी रिश्वत
कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पिछली संप्रग सरकार में रहे निहित स्वार्थ वाले तत्वों पर नाइक को बचाने का आरोप लगाया। उन्होंने 2012 में लोकसभा में तत्कालीन सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी की आेर से दिए गए कथित जवाब दिखाते हुए यह आरोप लगाया।

भारत के लिए अनुकूल नहीं पीस टीवी की विषय वस्तु
तिवारी ने कथित तौर पर अपने जवाब में नाइक के पीस टीवी को एेसे 24 अवैध विदेशी चैनलों में से एक बताया था जिनकी विषय-वस्तु भारत के सुरक्षा परिदृश्य के अनुकूल नहीं है। प्रसाद ने कांग्रेस से सवाल किया कि 2011 में उसने आईआरएफ की आेर से दिया गया चंदा क्यों नहीं लौटाया जब उसी की सरकार ने नाइक के टीवी चैनल के बाबत सुरक्षा चिंताएं जाहिर की थी।

पैसे वापस मिलने से एनजीओ ने किया है इनकार
केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस के इस दावे पर भी संदेह जाहिर किया कि पैसे कुछ महीने बाद लौटा दिए गए थे । उन्होंने कहा कि एनजीआे ने पैसे वापस मिलने की बात से इनकार किया है।

Previous articleरात में बार-बार नींद खुलना कहीं इस बीमारी का संकेत तो नहीं
Next articleबाल हृदय रोग मुक्त प्रदेश बनाया जायेगा-मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here