महारानी एलिजाबेथ ने रचा इतिहास, 65 साल से लगातार हैं ब्रिटेन की महारानी

0

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने सोमवार को ‘सफायर जुबली’ मनाकर इतिहास रच दिया। 65 साल पहले 6 फरवरी को ही उन्हें ब्रिटिश महारानी के ताज से नवाजा गया था। तब से अब तक महारानी ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है।

उनके पास दुनिया की सबसे लंबे समय तक राज करने वाली जीवित साम्राज्ञी का भी खिताब है। 90 वषर्षीय महारानी को सम्मान में मध्य लंदन में 41 तोपों की शाही सलामी भी दी गई। 90 वषर्षीय महारानी ने अब स्वास्थ्य कारणों से विदेश दौरों में हिस्सा लेना बंद कर दिया है लेकिन वह अक्सर ब्रिटेन में आधिकारिक कार्यक्रमों में शामिल होती हैं।

पिछले वषर्ष दिसंबर में उन्होंने घोषषणा की थी कि वह अकादमिक संस्थानों, विभिन्न धर्मार्थ कार्यक्रमों और अन्य समूहों से जु़ड़ी जिम्मेदारियों को शाही परिवार के अन्य सदस्यों को सौंपेंगी।

Previous articleपढ़ने में अगर बच्चा करता है आनाकानी तो अपनाएं ये टिप्स
Next articleयूपी में किसानों की तकदीर बदलने पर होगा जोर-अमित शाह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here