मुख्यमंत्री पर्यटन उत्सव के पहले दिन संगीत विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने दी आकर्षक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां

0

शिवपुरी – (ईपत्रकार.कॉम) |मुख्यमंत्री पर्यटन उत्सव की शुरूआत इन्द्रधनुष कार्यक्रम से शुक्रवार को होटल पीएस रेसीडेन्सी में हुआ। इन्द्रधनुष के कार्यक्रम में राजा मानसिंह कला एवं संगीत विश्वविद्यालय ग्वालियर के कलाकारों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य एवं गीतों की प्रस्तुतियां दी। जिसे दर्शकों द्वारा काफी सराहा।

कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आर.बी.कुमार, मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री राजू बाथम, विधायक श्री प्रहलाद भारती, कलेक्टर श्री तरूण राठी, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पाण्डे, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नीतू माथुर, एसडीएम एवं जिला पर्यटन संवर्धन परिषद के नोडल अधिकारी श्री रूपेश उपाध्याय, राजा मानसिंह कला एवं संगीत विश्वविद्यालय ग्वालियर की कुलपति डॉ. लवली शर्मा सहित अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

इन्द्रधनुष कार्यक्रम में विश्व विद्यालय की सहायक प्राध्यापिका श्रीमती अंजना झा के नेतृत्व में पंडित जसराज की आवाज एवं संगीत के साथ छात्रा कु.रेखा दीक्षित, पूजा तिवारी, अंजली, श्रृष्टि पाठक, दीपाली शर्मा, विनीता कुशवाह, संकिता ठाकुर, संदीप तिवारी, अनुषा कुशुमपाल आदि कलाकारों द्वारा आकर्षक नृत्य भजन एवं गायन की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में संजय राठौर ने तबला पर और विवेक जैन हारमोनियम पर संगत दी। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश बंधना से शुरू हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर श्री तरूण राठी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान गणेश की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम का संचालन आदित्य शिवपुरी ने किया।

Previous articleICJ में पाक जल्द करेगा जाधव मामले की याचिका दायर
Next articleकिसान भाई मुख्यमंत्री भावांतर योजना के तहत अपना पंजीयन अनिवार्यतः कराएं-राज्यमंत्री श्री मीणा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here