शिक्षा विभाग के अंतर्गत चल रहे सभी लंबित निर्माण कार्य संपन्न कर लिये जायें-कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रीयाल

0

रतलाम – ईपत्रकार.कॉम |कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रीयाल की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की निमार्ण समिति की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में संपन्न की गई। बैठक में कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के जिला परियोजना समन्वयक सहित इंजीनियर को निर्देशित किया कि शिक्षा विभाग के अंतर्गत चल रहे सभी लंबित निर्माण कार्य संपन्न कर लिये जायें।

उन्होने दो टूक शब्दों मे कहा कि आज ही फाईलिंग संबंधी समस्त दस्तावेजो की औपचारिक पूर्ति कर कार्य में हुई प्रगति कि नोटशीट समक्ष में प्रस्तुत की जावे। कलेक्टर ने कार्यालयीन कर्मचारीयों की ढीली कार्य प्रणाली पर असंतोष जाहीर कर कहा कि अक्षम कर्मचारी 20 वर्ष की सेवा अवधि अथवा 50 वर्ष की उम्र के आधार पर स्वेच्छिक सेवा निवृत्ती ले सकते हैं। उन्होने विघालय के शिक्षको के प्रशिक्षण की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये हैं। सभी मामलों में शासकीय नियमानुसार निर्देश संलग्न कर शिक्षकों के अटेचमेन्ट समाप्त कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सौमेश मिश्रा तथा अन्य विभागीय अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहें।

Previous article26 अक्टूबर 2017 गुरूवार , पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleवायरल इंफैक्शन से बचना है तो रखें इन खास बातों का ध्यान…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here