अगले विश्व कप से बाहर हो सकता है पाक!

0

दुबई। पूर्व विश्व चैंपियन पाकिस्तान पर 2019 में इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी विश्व कप में सीधे क्वॉलिफाई करने से वंचित रहने का खतरा मंडरा रहा है। एकदिवसीय टीम रैंकिंग में सबसे निचले पायदान पर मौजूद पाकिस्तान का मुकाबला शुक्रवार से ब्रिसबेन में शुरू हो रही पांच मैचों की वनडे सीरीज में मौजूदा विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होना है। पाकिस्तान इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर अपनी रैंकिंग सुधारते हुए विश्व कप के लिए सीधे क्वॉलिफाई करना चाहेगा जो ऑस्ट्रेलियाई टीम की फॉर्म को देखते हुए कठिन लग रहा है।

टॉप टीमों को मिलती है सीधी एंट्री

वनडे रैंकिंग में टॉप 8 टीमें सीधे वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाई कर लेती हैं। उसके बाद की रैंकिंग वाली टीमों के लिए क्वॉलिफाइंग मैच खेलने पड़ते हैं। पाकिस्तान पर इसी राउंड में खेलने का खतरा मंडरा रहा है।

यह है मौजूदा स्थिति

– पाकिस्तान अभी 89 अंक के साथ आठवें पायदान पर है।

– पाक के बांग्लादेश से दो कम जबकि वेस्टइंडीज से दो अंक अधिक हैं।

– पाक अगर दो मैच जीतता है तो उसके बांग्लादेश के बराबर 91 अंक हो जाएंगे

– बराबरी के बावजूद दशमलव गणना में वह बांग्लादेश से पीछे रहेगा।

– सीरीज में जीत दर्ज करने पर बांग्लादेश को पछाड़कर पाक सीधे क्वॉलिफाई हो पाएगा।

ऐसे होंगे क्वॉलिफाई

30 सितंबर 2017 की आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग से होगा फैसला

07 शीर्ष टीमें और विश्व कप का मेजबान इंग्लैंड करेंगे सीधे क्वॉलिफाई

30 मई से 15 जुलाई, 2019 तक होने वाली विश्व कप में होंगी ये 8 टीम

04 निचली रैंकिंग की टीमें 2018 में विश्व कप क्वॉलिफायर में हिस्सा लेंगी

06 एसोसिएट देशों की टीमें भी आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग से आएंगी क्वॉलिफायर में

02 टीमें इस क्वॉलिफायर में शीर्ष पर रहते हुए विश्व कप में क्वॉलिफाई करेंगी

भारत की रैंकिंग भी खतरे में

दूसरी तरफ वनडे में तीसरे नंबर की टीम भारत भी 15 जनवरी से पुणे में पांचवें नंबर की टीम इंग्लैंड से भिड़ेगा। भारत अगर इस सीरीज में क्लीन स्वीप करता है तो वह 114 अंक तक पहुंचा सकता है, जबकि इसके उलट नतीजा रहने पर इंग्लैंड एक स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंचेगा और भारत पांचवें स्थान पर खिसक जाएगा।

Previous articleकैलेंडर के लिए टॉपलेस हुई दिशा पाटनी
Next articleकुंबले बोले, धौनी ने सीनियर खिलाड़ियों के साथ किया ऐसा व्यवहार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here