अविवादित नामांतरण/ बंटवारा के प्रकरणों के निराकरण हेतु जिले में आयोजित की जा रही है विशेष ग्राम सभाएं

0
 बैतूल- (ईपत्रकार.कॉम) |जिले में अविवादित नामांतरण एवं बंटवारा के प्रकरणों निराकरण हेतु 8 सितम्बर तक विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। इन ग्राम सभाओं में  बी-1 का वाचन भी किया जाएगा।
कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने ग्राम सभाओं में 10 बर्ष तक की मृत्यु पंजी, 20 बर्ष के बीच हुई रजिस्ट्री की पंजी, ग्रामवार बी-1 पंजी, बीएलओ पंजी व पुरानी निर्वाचक नामावली सहित दायरा पंजी, अविवादित नामांतरण एवं बंटवारा के आवेदन के प्रारूप अनिवार्य रूप से रखे जाने के निर्देश दिए हैं।
इन विशेष ग्राम सभाओं के लिए सरपंचों, पंचायत सचिवों एवं पटवारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया है। ग्राम सभाओं में दर्ज प्रकरणों का 20 से 23 सितम्बर के बीच अनिवार्य रूप से निराकरण किया जाएगा।

 

Previous articleRCom ने अब रिलायंस जियो को टक्‍कर देने के लिए नया ऑफर पेश किया है
Next articleशिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों को मिली स्मार्ट स्लास रूम की सौगात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here