समर्थन मूल्य पर रबी उपार्जन कार्य की सुनियोजित रणनीति तैयार की जाए

0

बैतूल – (ईपत्रकार.कॉम) |कलेक्टर श्री राकेश सिंह ने सोमवार को समर्थन मूल्य पर रबी उपार्जन कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में सुनियोजित रणनीति तैयार कर उपार्जन कार्य प्रारंभ किया जाए। अधिकारी इस बात पर विशेष ध्यान दें कि उपार्जन केन्द्रों पर अपनी फसल बेचने आने वाले किसानों को किसी तरह की असुविधा न हो, वे अपनी उपज सुविधापूर्ण ढंग से बेच सकें। उन्होंने कहा कि उपज तुलाई के उपरांत परिवहन, भण्डारण एवं समय पर भुगतान के लिए भी अधिकारियों को पूरी तरह सजग रहना होगा। समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर श्री साकेत मालवीय, सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में 25 मार्च से 22 मई के बीच समर्थन मूल्य रबी उपार्जन प्रस्तावित है। जिसके लिए 74 उपार्जन केन्द्र बनाये गये हैं। इनमें 32 गोदाम स्तरीय उपार्जन केन्द्र होंगे। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक लगभग 14 हजार किसानों का पंजीयन हो चुका है। पंजीयन से छूटे किसानों का भी शीघ्रता से पंजीयन कराया जा रहा है। इस वर्ष 1925 रूपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी प्रस्तावित है। खरीदी की गई उपज का परिवहन नागरिक आपूर्ति निगम के माध्यम से कराया जाएगा। जिले में चार हजार गठान बारदाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है। भण्डारण के लिए जिले में 84 हजार मैट्रिक टन गोदाम क्षमता उपलब्ध है। इसके अलावा मुलताई एवं शाहपुर में 20-20 हजार मैट्रिक टन क्षमता वाले केप का भी निर्माण कराया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि केप निर्माण समय पर पूर्ण हों, इस बात के लिए संबंधित अधिकारी ध्यान दें। उन्होंने भुगतान प्रक्रिया की जानकारी लेते हुए कहा कि किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित हो, इस बात के लिए भी अधिकारियों द्वारा सजगता से कार्य करना होगा। साथ ही भुगतान डिजीटल बैंकिंग के माध्यम से सीधे किसानों के खातों में जमा हो। बैठक में बताया गया कि प्रत्येक खरीदी केन्द्र पर एफएक्यू परीक्षण के लिए एक-एक एक्जामिनर तैनात होगा। साथ ही सुव्यवस्थित खरीदी की व्यवस्था पर निगरानी के लिए एक-एक नोडल अधिकारी की भी तैनाती की जाएगी। बैठक में कृषि, सहकारिता, मार्कफेड, नागरिक आपूर्ति निगम, कृषि उपज मण्डी, परिवहन सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Previous articleजनसमस्याओं के निराकरण हेतु सघन कैम्पों का आयोजन करें – कलेक्टर श्री सिंह
Next articleमहिला सशक्त वाहिनी कक्षाएं नियमित संचालित हो रही