इंटेक्स ने 2,400 रुपये में लॉन्च किया नया स्मार्टफोन- ऐक्वा ईको 3G

0

इंटेक्स ने ऐक्वा ईको 3G नाम से नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। जिस दौर में कंपनियां 4G स्मार्टफोन्स पर फोकस कर रही हैं, उस दौर में इंटेक्स का 3G स्मार्टफोन लाना थोड़ा हैरान करता है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को उन लोगों के लिए लॉन्च किया है, जो फीचर फोन छोड़कर पहली बार स्मार्टफोन यूज करना चाहते हैं। जानें, क्या हैं इसके स्पेसिफिकेशंस:

यह ड्यूल-सिम स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर रन करता है। इसमें 4 इंच का WVGA डिस्प्ले लगा है, जिसका रेजॉलूशन 480 x 800 पिक्सल्स है। 1GHz के ड्यूल-कोर MTK 6572AX प्रोसेसर के साथ इसमें 256MB रैम दी गई है। इनबिल्ट स्टोरेज 512MB है, जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरे की बात करें तो इसके बैक और फ्रंट दोनों तरफ 0.3 मेगापिक्सल कैमरा लगा है। बैक कैमरे के साथ ड्यूलएलईडी फ्लैश है और फ्रंट कैमरे के साथ सिंगल LED फ्लैश। ऐक्वा ईको 3G में 1400 mAh बैटरी लगी है। कंपनी का दावा है कि यह 5 घंटों का टॉकटाइम और 220 घंटों का स्टैंडबाइक टाइम देती है।

3G कनेक्टिविटी वाला यह स्मार्टफोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, एफएम और माइक्रो-यूएसबी सपॉर्ट करता है। इंटेक्स ऐक्वा ईको 3G को नीले, काले और सफेद रंग में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 2,400 रुपये रखी गई है।

Previous articleशौर्य स्मारक देशभक्ति की प्रेरणा का स्त्रोत बनेगा
Next articleबिग बी बोले- देश गुस्से में है, हमें एकता दिखाने की जरूरत है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here