एस. श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध को हटाने के खिलाफ केरल हाई कोर्ट में अपील करेगा बीसीसीआई

0

 आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग 2013 में श्रीसंत पर कथित भूमिका के लिए बीसीसीआई ने आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था।  पिछले सोमवार को केरल हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने आदेश पारित करके इस गेंदबाज पर से आजीवन प्रतिबंध हटाने के लिये कहा था।श्रीसंत को बीसीसीआई से तुरंत कोई राहत नहीं मिलने वाली क्योंकि बोर्ड ने इस दागी तेज गेंदबाज पर लगे आजीवन प्रतिबंध को हटाने के खिलाफ केरल हाई कोर्ट की बेंच में अपील करने का फैसला किया है।

बीसीसीआई हालांकि अपने रवैये पर अडिग है कि वह इस तेज गेंदबाज को तुरंत वापसी की अनुमति नहीं देगा। बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘हां, केरल हाई कोर्ट के आदेश का कानूनी टीम ने अध्ययन किया है। आदेश एकल पीठ ने दिया है और बीसीसीआई के पास केरल हाई कोर्ट की बड़ी पीठ के पास अपील करने का अधिकार है। इसलिए हम केरल उच्च न्यायालय की खंडपीठ के पास प्रतिबंध हटाने के फैसले के खिलाफ अपील करेंगे।’

बीसीसीआई की भ्रष्टाचार के मसलों पर शून्य सहिष्णुता की नीति रही है और इसलिए भारत की तरफ से 27 टेस्ट, 53 वनडे और दस टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले श्रीसंत के प्रति उसकी कोई सहानुभूति नहीं है।

Previous article11 अगस्त 2017 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए शुक्रवार का दिन
Next articleगरीबों की औकात ना पूछो तो अच्छा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here