गंभीर-लिन की जोड़ी ने 184 रन बनाकर तोड़ डाले कई रिकॉर्ड्स

0

क्रिस लिन और गौतम गंभीर ने गुजरात लायंस के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए मैच में अपनी जोरदार साझेदारी से रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी. इन दोनों की तूफानी साझेदारी की मदद से कोलकाता ने 184 रन के टारगेट के जवाब में 31 गेंदों बाकी रहते ही गुजरात को 10 विकेट से हरा दिया.

लिन और गंभीर ने पहले विकेट की नाबाद साझेदारी में कोलकाता के लिए 184 रन जोड़े, जोकि केकेआर के लिए आईपीएल में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है.

इतना ही नहीं कोलकाता द्वारा 184 रन बनाकर हासिल की गई 10 विकेट से जीत टी20 क्रिकेट के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा बिना विकेट गंवाए हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य है.

क्रिस लिन ने महज 41 गेंदों पर 93 रन की जोरदार पारी खेली, जिनमें 6 चौके और 8 छक्के शामिल थे. वहीं गंभीर ने भी महज 48 गेंदों में ही 76 रन की नाबाद पारी खेली और अपनी पारी में 12 चौके लगाए.

Previous articleडायरिया में करें इन 5 चीजों का सेवन, मिलेगा तुरंत आराम
Next articleबाबा साहेब अम्बेडकर की 126वीं जयंती पर महू में भव्य कार्यक्रम होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here