कलेक्टर ने टीएल बैठक में एसडीएम को दिए निर्देश – लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

0

दतिया  – ईपत्रकार.कॉम |कलेक्टर श्री मदन कुमार की अध्यक्षता में लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। समीक्षा बैठक में विभिन्न कार्यो संबंधी निर्देश दिए गए तथा लंबित पत्रों के समय सीमा में निराकरण की बात कही गई। बैठक में एसडीएम दतिया श्री क्षितिज सिंघल को किला चौक, पुरानी कोतवाली तथा बग्गीखाना के स्थान पर पुर्नघनत्वीकरण योजना के तहत् प्रस्ताव भेजने हेतु प्रकरण सौंपा गया साथ ही अन्य संक्षेपकाएं स्वीकृत की गई।

मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं पर्यावरण विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा जारी शहरी क्षेत्र में स्थित शासकीय भवन परिसरों के लिए पुर्नघनत्वीकरण नीति 2016 जारी की गई है जिसके तहत् राजस्व आयुक्त मध्यप्रदेश द्वारा कलेक्टर दतिया से पुरानी कोतवाली, किला चौक दतिया तथा बग्गीखने के स्थान पर चौड़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण दुकान निर्माण के संबंध में पुर्नघनत्वीकरण योजना का प्रस्ताव मांगा है। कलेक्टर द्वारा एसडीएम दतिया को पत्र लिखकर योजना के संबंध में प्रकरण तत्काल भेजने हेतु निर्देशित किया है। इस कार्य के लिए पीओ डूडा, सीएमओ नगर पालिका दतिया तथा अन्य टीएल अधिकारियों को सहयोग के निर्देश दिए गए है जबकि अपर कलेक्टर श्री आशीष कुमार गुप्ता को अनुश्रवण की जिम्मेदारी दी गई है।

पुर्नघनत्वीकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय परियोजना समिति की देखरेख में होगी। जिमसें लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री, पर्यवेक्षण एजेंसी के कार्यपालन यंत्री, नगर तथा ग्राम निवेश विभाग के उपसंचालक, जिला पुलिस अधीक्षक, सीएमओ नगर पालिका तथा संबंधित विभाग सदस्य के रूप में रहेंगे। पुर्नघनत्वीकरण योजना में किला चौक पर जिन-जिन सर्वे नम्बर पर विचार होगा उनमें गोविन्द सिंह पार्क, भवानी सिंह पार्क, बग्गीखाना, पुरानी कोतवाली, गोविन्द टॉकीज, किला चौक, रास्ता तथा अन्य स्थानों को मिलाकर कुल 15 हजार 960 वर्ग मीटर जमीन से संबंधित प्रस्ताव पर विचार किया जायेगा। बैठक में एसडीएम दतिया श्री क्षितिज सिंघल के अलावा एसडीएम सेवढ़ा श्री अशोक सिंह चौहान, संयुक्त कलेक्टर श्री विवेक रघुवंशी, डिप्टी कलेक्टर श्री वीरेन्द्र कटारे, एडीशनल सीईओ जिला पंचायत श्री धनंजय मिश्रा के अलावा अन्य विभागें के अधिकारी उपस्थित रहे।

Previous articleबहेरा में मनरेगा के तहत तालाब के गहरीकरण का कार्य होगा – श्री रूस्तम सिंह
Next articleअधिकारी सुनिश्चित करें कि मतदाता बगैर भय के मतदान कर सकें