कार्यपालिक दण्डाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों के बीच बेहतर तालमेल होना चाहिए- – कलेक्टर श्री सिंह

0

बुरहानपुर- (ईपत्रकार.कॉम) |आगामी 21 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक नवदुर्गा महोत्सव, मोहर्रम, बालाजी महाराज की शोभायात्रा, विजयादशमी तथा बालाजी महाराज का मेला कार्यक्रम मनाये जाना हैं। उक्त त्यौहारों को शांतिपूर्ण मनायें जाने के उद्देश्य से शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागृह में कलेक्टर श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कार्यपालिक दण्डाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों के बीच बेहतर तालमेल होना चाहिए।

कलेक्टर ने बैठक में कहा कि नगर निगम द्वारा साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश एवं जनरेटर व्यवस्था, मार्गो को दुरूस्त करने की व्यवस्था की जायें। इसके अलावा सतियारा घाट, ताप्ती नदी पर छोटे पुलिया के पास कृत्रिम कुंड बनाया जायें। नगर निगम द्वारा नगर में स्थित सीसीटीवी कैमरों की जांच कर यह सुनिश्चित किया जायें कि वे चालु स्थिति में हो। साथ ही नवदुर्गा पंडालों में आयोजकों के द्वारा पंडाल के प्रवेश द्वार पर ही सीसीटीवी कैमरे लगाया जाना सुनिश्चित करें ताकि सुरक्षा की व्यवस्था में कोई भी चुक न रहे। साथ ही बाहरी व्यक्ति पंडालों एवं गरबो में प्रवेश ना करें और ना ही मोबाइल से फोटो या वीडियों बना सकें। नेपानगर में नेहरू स्टेडियम में नवदुर्गा उत्सव और दशहरें के समय व्यवस्था बनाये रखने के लिये यातायात व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिये। इच्छापुर में लगने वाले मेले में चिकित्सा सुविधा, एम्बुलेंस, पेयजल, फायर बिग्रेड, बेरिकेट, यातायात व्यवस्था सहित अन्य बुनियादी सुविधा की जायें। आगामी त्यौहारों के अवसर पर नगर में सतत् निगरानी रखी जायें।

मोहर्रम त्यौहार पर निकलने वाले ताजियों के लिये रूटचार्ट तैयार करें
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मोहर्रम त्यौहार पर शहर में निकलने वाले ताजियों के लिये रूटचार्ट तैयार कर लिया जायें। साथ ही ताजियों को विसर्जन के संबंध में आयोजकों से बात की जायेंगी। इसके लिये आवश्यक व्यवस्थाओं की तैयारियां अभी से पूर्ण कर ली जायें।

असामाजिक तत्वों एवं शांति भंग करने वालों पर होगी कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक श्री आर.आर.एस.परिहार ने बैठक में पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि पुलिस फोर्स अपने साथ कैमरा साथ रखें। पुलिस अधिकारी आयोजक मण्डलों की बैठक आयोजित कर त्यौहारों की व्यवस्था की जानकारी लेवे। पंडाल आयोजकों को आईडी कार्ड (पहचान पत्र) सक्षम अधिकारी के उपलब्ध करवाये जायेंगे। उन्होनें कहा कि थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में जनता से संवाद करने के लिये जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित करें। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों एवं शांति भंग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये पुलिस पूरी तरह से तैयार हैं।

बैठक में नगर निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर, प्रभारी अपर कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, एसडीएम श्री सोहन कनाश, नगर पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पाटीदार सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहें।

Previous articleएंड्राइड फोन एप से फसल कटाई के प्रयोग होंगे
Next articleआज का पंचांग: 17 सितम्बर, 2017 रविवार आश्विन कृष्ण तिथि द्वादशी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here