धुलकोट क्षेत्र में शिविर लगाकर राशन कार्ड को आधार से लिंक करवायें – कलेक्टर श्री सिंह

0

बुरहानपुर- (ईपत्रकार.कॉम) |बुधवार को कलेक्टर श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उन्होने कृषि विभाग उपसंचालक को निर्देश दिये कि, जिले में भावान्तर भुगतान योजना को सही ढंग से क्रियान्वित करने के उद्देश्य से व्यापारियों एवं बैंकर्स के साथ संयुक्त बैठक आयोजित करें। भावान्तर भुगतान योजना के अंतर्गत किसानों के पंजीयन हेतु विशेष प्रयास की आवश्यकता हैं। बैठक में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा उक्त योजना के तहत अब पंजीयन की तिथि 11 अक्टूबर से बढ़ाकर 15 अक्टूबर कर दी गई। भावान्तर भुगतान योजना के तहत अधिक से अधिक किसानों का पंजीयन करवाया जायें।

धुलकोट क्षेत्र में शिविर लगाकर राशन कार्ड को आधार से लिंक करवायें
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि, यदि जिला पंचायत, नगर निगम, राजस्व अच्छे से काम करें, तो जिला अपने आप ही नंबर-1 पर आ जायेगा। बुरहानपुर को नंबर-1 पर लाने के लिये जिला प्रशासन, आम जनमानस और मीडिया अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाना होगी। सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाईन के लिये एक घंटा अवश्य दे। संबंधित अधिकारी धुलकोट क्षेत्र में शिविर लगाकर राशन कार्ड को आधार से लिंक करवाये। साथ ही पेंशन प्रकरणों को भी शिविर लगाकर निराकृत करवाना सुनिश्चित करें। किसानों और फल सब्जी उत्पादकों को बैठने के लिये नगर एवं ग्रामीणों निकायों में स्थल चयन करें, ताकि वे वहां बैठकर फल और सब्जियों का विक्रय कर सकें। समय सीमा की बैठक के बाद जिला अधिकारियों द्वारा संबंधित प्रकरणों में की गई कार्यवाही से कलेक्टर को अवगत कराया गया। बैठक में अपर कलेक्टर संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, जिला पंचायत सीईओ श्री अमिताभ सिरबैया, सिटी मजिस्ट्रेट श्री सोहन कनाश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Previous articleजनसुनवाई में सुनी गई नागरिकों की समस्याएं
Next articleहजारों रूपए की दवाई खाने से बेहतर है रोज कच्चा केला खाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here