खसरा रोग से बचने के लिए अपनाये ये घरेलु उपाय

0

खसरा एक ऐसी बीमारी है जो अधिकतर बच्चों को होती है | यह एक वायरल बीमारी है जिसे छोटी माता भी कहते हैं | यह बीमारी ज्यादातर छोटे बच्चों में फैलती है | यह रोगी के छिकने से या छूने से भी यह बीमारी फैल जाती है | इस बीमारी में बहुत तेज बुखार रहता है और सर्दी जुकाम भी रहता है | इस बीमारी के मुख्य लक्षण हैं की पुरे शरीर में लाल-लाल दाने हो जाते हैं और खुजली होने लगती हैं | इस बीमारी से बचने के लिए कुछ ऐसे घरेलू उपचार हैं जिससे इस बीमारी का इलाज कर सकते हैं |आइए जानते हैं इसके बारे में …..

नीम की पत्तियां
नीम की पत्तियों को पानी में उबाल लें और इस पानी से रोगी को मिलाए जिससे मरीज को फायदा मिलेगा | क्योंकि नीम की पत्तियों में एंटीवायरल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं | इसके अलावा जहां पर रोगी सोया है वहां पर नीम की पत्तियां रखने से शरीर की खुजली और रेसिश में आराम मिलता है |

लहसुन और शहद
जल्दी ठीक होने के लिए लहसुन को शहद में पीसकर नियमित रूप से रोगी को खिलाने से फायदा होता है |

आंवला
आंवले के पाउडर को पानी के साथ मिलाकर इससे रोगी को निहलाया जाए तो इससे मरीज के दानों में खुजली और जलन में आराम मिलेगा |

इमली का बीज और हल्‍दी
इमली के बीज का पाउडर बनाकर इसमें समान मात्रा में हल्दी मिलाकर खाना भी इस बीमारी में बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है | रोजाना मरीज को 350 से 450 ग्राम यह मिश्रण खिलाने से बहुत जल्दी फर्क देखने को मिलेगा |

जूस 
खसरा रोगी के लिए संतरे का रस बेहतरीन हैं | खसरे के दौरान भूख प्यास नहीं लगती है मगर मरीज का मुंह सूखने लगता है ऐसे में अगर संतरे का रस उसे दिया जाए जिससे गला नहीं सूखेगा| रोगी को रसदार फलों जैसे संतरे, मौसमी और नींबू का रस देना चाहिए |  इससे जल्दी राहत मिलती है|

Previous articleमहिलाएं ही नहीं पुरुषों में भी स्तन कैंसर का खतरा
Next articleराजस्व प्रकरणों का शीघ्र निराकरण कर लोगों को दें राहत- कलेक्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here