राजस्व प्रकरणों का शीघ्र निराकरण कर लोगों को दें राहत- कलेक्टर

0

रायसेन- (ईपत्रकार.कॉम) |जिले में शौचालय निर्माण कार्य और राजस्व न्यायालयों के प्रकरणों की कलेक्टर श्रीमती भावना वालिम्बे ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित कर समीक्षा की। उन्होंने जिले में चल रहे शौचालय निर्माण के कार्यो की समीक्षा के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गत दिनों आयोजित कार्यक्रम में 19 नवम्बर 2017 तक जिले को ओडीएफ किए जाने की घोषणा की गई है। इस घोषणा को निर्धारित समय में पूर्ण करने के लिए शेष बचे शौचालय निर्माण कार्यो को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शौचालयों के निर्माण कार्यो में गति लाने के लिए अधिकारी शेड्यूल बनाकर नियमित गांवों का भ्रमण करें।

कलेक्टर श्रीमती वालिम्बे ने जिले के सभी तहसीलदारों के कामकाज की समीक्षा करते हुए कहा कि आरसीएमएस पोर्टल में नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, रिकार्ड दुरूस्ती तथा डायवर्सन संबंधी प्रकरणों को दर्ज करते हुए उनका शीघ्र निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि कम से कम अवधि में दर्ज प्रकरणों का निराकरण कर लोगों को राहत दी जा सकती हैं। उन्होंने तहसीलदार और जनपद सीईओ के कामकाज की भी समीक्षा की। इसके अलावा श्रीमती वालिम्बे ने शासन की अन्य योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अमनवीर सिंह बैंस, अपर कलेक्टर श्री एमके जैन, एसडीएम श्री वरूण अवस्थी सहित सभी जनपद सीईओ एवं तहसीलदार उपस्थित थे।

Previous articleअगर आप भी बनने जा रहीं है दुल्हन, तो इन बातों का रखें ध्यान
Next article1 अक्टूबर 2017 रविवार, पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here