चीनी सेना डोकलांग क्षेत्र में अपने मिशन और जिम्मेदारियों को जारी रखेगी- रेन ग्वोकिंग

0

बीजिंगः दुनिया की नजर में भले ही भारत और चीन के बीच चल रहा डोकलाम विवाद सुलझता नजर आ रहा हो लेकिन ड्रैगन ने अपनी अकड़ नहीं छोड़ी है। चीन के रक्षा मंत्रालय ने यह कहकर मामले को फिर से भड़काने की कोशिश की है कि वो विवादित सीमा क्षेत्र में अपने सैनिकों की गश्ती और तेज करेगा।

समाचार एजैंसी के मुताबिक 31 अगस्त को चीनी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि 2 महीने से ज्यादा के अंतराल के बाद दोनों देश डोकलाम से अपनी-अपनी सेना पीछे हटाने को राजी हो गए हैं बावजूद इसके हमलोग दोनों देशों के बीच विवादित सीमा क्षेत्र में सैनिकों की गश्त तेज करेंगे।

चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता रेन ग्वोकिंग ने कहा, “चीनी सेना डोकलांग क्षेत्र में अपने मिशन और जिम्मेदारियों को जारी रखेगी। इसके साथ ही भारत-चीन सीमा पर सैनिक गश्ती भी तेज करेगी ताकि राष्ट्रीय संप्रभुता और सुरक्षा की रक्षा की जा सके।” मासिक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान रेन ने कहा, “हाल के दिनों में जमीनी स्तर पर जो कुछ भी बदलाव आए हैं, चीनी सीमा सुरक्षा के सैनिक उसके मद्देनजर समायोजन और तैनाती पर काम करते रहेंगे।”

Previous articleअब स्‍कूल बेच सकेंगे स्‍टेशनरी, NCERT किताबें-CBSE
Next articleबकरीद पर आतंकी जाकिर मूसाने कहा कि गोपूजक पीएम से भारत को कराऊंगा आजाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here