जनसम्पर्क विभाग सहित विभिन्न विभागों में मेले में लगाई प्रदर्शन

0

शहडोल – ईपत्रकार.कॉम |ऐतिहासिक बाणगंगा मेले में जनसम्पर्क विभाग, कृषि विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, ओरियंट पेपर मिल, स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, उद्यानिकी विभाग, नगर पालिका, पशु पालन विभाग, नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विभाग, लोकसेवा प्रबंधन विभाग द्वारा स्टॉल एवं विकास प्रदर्शनियां लगाई गई है।

स्टॉलों के माध्यम से मेले में दूर-दराज से आने वाले लोगों को शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है वहीं ग्रामीण जनों को कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पंपलेट, ब्रोसर भी मुहैया कराये जा रहे हैं।

जनसम्पर्क विभाग द्वारा मेले के प्रथम दिवस लगभग 1 हजार आगेआयें लाभ उठायें किताबों का वितरण ग्रामीणजनों को किया गया वहीं अन्य प्रचार सामग्री भी वितरित की गई। जनसम्पर्क विभाग की प्रदर्शनी का कलेक्टर श्री नरेश पाल एवं विधायक श्रीमती प्रमिला सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका श्रीमती उर्मिला कटारे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने अवलोकन किया।

Previous articleपरीक्षा से पहले 11वीं-12वीं के छात्रों के लिए प्रेरणा संवाद
Next articleविकास प्रदर्शनी में दिखी विकास की झलक