जेल में चाहिए मिनरल वॉटर, घर का खाना!-शशिकला

0

सुप्रीम कोर्ट से 4 साल की सजा सुनाये जाने के बाद AIADMK महासचिव शशिकला बंगलुरु में सरेंडर करने के लिए रवाना हो गई हैं. जेल रवाना होने से पहले शशिकला ने पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता और एमजीआर की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

जेल में जाने से पहले शशिकला की ओर से कुछ शर्ते रखी गई हैं, इसमें उनके लिए जेल में अलग से सेल, टीवी की व्यवस्था आदि की मांग की गई है. पढे़ं कि शशिकला की ओर से जेल में जाने से पहले क्या मांगे रखी गई हैं –

– शशिकला के लिए अलग से सेल हो

– उनकी सेल में पलंग और टीवी की व्यवस्था हो

– शशिकला को हथकड़ी न लगाई जाए

– सेल में उन्हें एक सेवक भी दिया जाए

– जेल का सामान्य खाना ही खाएंगी शशिकला

– शशिकला को घर का खाना मिले क्योंकि उन्हें डायबिटीज की समस्या है

– वेस्टर्न टॉयलेट

– 24 घंटे गर्म पानी

– 24 घंटे मिनरल वाटर

गौरतलब है कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने शशिकला को तुरंत सरेंडर करने को कहा था. सुप्रीम कोर्ट ने शशिकला की तरफ से दी गई उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें सरेंडर करने के लिए समय मांगा गया था. कोर्ट की तरफ से कहा गया है कि शशिकला को सरेंडर करने के लिए और वक्त नहीं, फैसले में बदलाव की गुंजाइश नहीं है.

Previous articleतो इसलिए बड़े भाई-बहन होते हैं ज्‍यादा स्‍मार्ट!
Next articleइस छोटे से पेन से चार्ज हो जाएगा आपका स्मार्टफोन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here