इस छोटे से पेन से चार्ज हो जाएगा आपका स्मार्टफोन

0

आज से पहले आपने कई किस्म के पेन देखे होंगे. लेकिन आज जिस पेन के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उसके बारे में आपने शायद ही पहले कभी सुना हो. कनाडा के एक स्टार्टअप ने  ऐसा पेन बनाया है जो पेन होने के साथ-साथ एक चार्जर भी है.

इस पेन का नाम ‘चार्जराइट’ है. इस अनोखे पेन चार्जर की कीमत 1,900 रुपए है. ये पेन चार्जर आपके फोन को 5 घंटों तक इस्तेमाल करने के लिए चार्ज कर सकता है. इस अनूठे चार्जर में 16जीबी का मेमोरी कार्ड भी है. इस पेन की मदद से आप आसानी के साथ अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन भी साफ कर सकते हैं

आपको बता दें ये पेन विदेशों में खूब लोकप्रिय हो रहा है. इस चार्जर पेन को आप अपने फोन के अलावा लैपटॉप से भी कनेक्ट कर सकते हैं. इस ‘चार्जराइट’ पेन की टिप पर एक कैमरा भी लगाया गया है. इस कैमरे की मदद से आप फोटों खीचने के साथ-साथ वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं.

Previous articleबोर्ड एग्जाम में अच्छे अंक लाने के लिए ऐसे करें तैयारी
Next articleनए अवतार में फिर आ रहा है Pokemon Go

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here