दिल का दौरा पड़ने से IUML सांसद ई अहमद का निधन, पीएम ने दी श्रद्धांजलि

0

केरल से सांसद और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेता ई.अहमद के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राजनीति में उनका दिया योगदान हमेशा याद किया जाएगा। मोदी ने कहा कि ई.अहमद ने पश्चिम एशिया के साथ भारत के संबंधों को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ई अहमद का 79 साल की उम्र में निधन हो गया।

बजट से ठीक एक दिन पहले मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और इसके बाद उन्हें दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में भर्ती किया गया था। मंगलवार को पीएम मोदी ने भी उनकी सेहत की जानकारी ली थी और सोनिया गांधी भी अस्पताल पहुंची थीं। आज सुबह 8 बजे से 12 बजे तक उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली में उनके आवास पर लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा और उसके बाद उनके गृह नगर केरल ले जाया जाएगा।

Previous articleसनी लियोनी के साथ मस्‍ती करते दिखे शाहरुख, देखें तस्‍वीरें
Next articleजानिए बजट में सेना के लिए इस बार क्या है ख़ास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here