EPF पर टैक्स को लेकर संसद में चर्चा के बाद सरकार साफ करेगी रुखः जेटली

0

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट पेश करने के बाद बुधवार को भारत व्यापार और उद्योग संघ के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. EPF निकालने पर लगने वाले टैक्स के बारे में उन्होंने कहा कि संसद में चर्चा के बाद ही इस पर सरकार इस पर कोई टिप्पणी कर पाएगी.

EPF टैक्स पर चर्चा के बाद करेंगे बात
EPF निकासी पर टैक्स के मुद्दे पर जेटली ने कहा कि वो संसद में चर्चा के बाद इस पर सरकार का रुख साफ करेंगे. वित्त मंत्री अरुण जेटली के सोमवार को संसद में EPF और NPS की निकासी में आंशिक टैक्स वसूलने की बात के बाद मंगलवार को सरकार के राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने साफ कर दिया था कि PPF निकासी को टैक्स से पूरी तरह अलग रखा गया है. जबकि 15,000 हजार महीना सैलरी वालों तक के EPF खाते की निकासी पर छूट रहेगी. वित्त मंत्री ने कहा कि जहां तक EPFO का सवाल है तो सरकार का मकसद राजस्व बढ़ाना नहीं है.

बच्चों का खेल नहीं बजट: जेटली
जेटली ने कहा कि बजट उस नीति की दिशा को दर्शाता है, जिस तरह सरकार बढ़ रही है. बजट को लेकर मध्यम वर्ग काफी नाराज नजर आ रहा है और विपक्षी पार्टियों ने कहा है कि ये आम लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है. जेटली ने कहा कि बजट तैयार करना वित्त मंत्री के एक मुश्किल काम होता है और टिप्पणी करने वालों के लिए आसान का होता है.

Previous article2 जुलाई से 18 अगस्त तक होगी अमरनाथ यात्रा, पंजीकरण शुरू
Next articleगरीबी की गहरी जड़ों के लिए कांग्रेस जिम्मेदार: मोदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here