नजर उतारने के अलावा और भी हैं नींबू-मिर्च के फायदे!

0

कहा जाता है कि नींबू मिर्च लटकाने से किसी की बुरी नजर नहीं लगती। इसलिए लोग बुरी नजर से बचने के लिए घरों और दुकानों के बाहर नींबू मिर्च को लटकाते हैं। यह सिर्फ बुरी नजर से ही नहीं बचाता बल्कि स्वास्थ्य संबंधी से जुड़े कुछ लाभ भी देता है।

1. जब नींबू और मिर्च को सूई के जरिए बांधा जाता है तब नींबू में एक छेद हो जाता है जिसके कारण नींबू की भीनी-भीनी खुशबू पूरे वातावरण में बिखर जाती है।
2. इसकी खूशबू पूरे वातावरण को शुद्ध और खुशबूदार बनाएं रखती है और इसकी सुंगध से कीड़े-मकौड़े भी दूर भाग जाते हैं।
3. इसकी खूशबू बस एक हफ्ते तक ही रहती है क्योंकि उसके बाद में नींबू सूख जाता है, इसलिए इसे हर हफ्ते बदला जाता है।
4. मिर्च की भी तीखी खुशबू भी हवा को स्वच्छ बनाएं रखती है जिसके जरिए होने वाली बीमारियां आप से दूर रहती हैं।
5. वास्तुदोष को खत्म करने में भी नींबू मिर्च बड़े काम का है। इसे घर में लगाने से घर की सारी नाकारत्मक शक्तियां खत्म हो जाती है और घर में साकारत्मक उर्जा का वास होता है।
इस नींबू मिर्च का टोटका केवल शनिवार को ही अपनाया जाता है।

Previous articleजानें सगाई और शादी के बीच में संयम रखना क्‍यों है जरूरी
Next articleपाकिस्तान में और सर्जिकल स्ट्राइक संभव : राजनाथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here