पठानकोट हमला: मसूद अजहर समेत 4 आतंकियों को ISI ने किया अंडरग्राउंड

0

पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड और आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर, उसके भाई अब्दुल रऊफ, कासिफ जान और शहीद लतीफ को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने छुपाया है. अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते आईएसआई ने ऐसा किया है.

खुफिया सूत्रों के मुताबिक, अन्तरराष्ट्रीय दबाव के चलते ISI ने मसूद अजहर के साथ तीन अन्य आतंकियों को निर्देश दिया है कि वो कुछ दिन अंडरग्राउंड रहें. ISI ने यह चाल आतंकियों को भारतीय खुफिया एजेंसियों की नजर से बचाने के लिए चली है.

सभी के खिलाफ जारी हो चुका है रेड कॉर्नर नोटिस
बताया जा रहा है कि जैश चीफ को बहावलपुर में ISI के सेफ हाउस में रखा गया है. ISI का ये सेफ हॉउस बहावलपुर के मौजगढ़ के किले के पास मौजूद है. इससे पहले NIA ने पठानकोट के आरोपी जैश चीफ मसूद अजहर और उसके भाई रऊफ सहित 2 अन्य हैंडलर के फिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करा चुकी है.

Previous articleघरेलू प्रदर्शन से खिलाड़ियों के टीम में चयन को देखकर अच्छा लगता है : गावस्कर
Next articleआंगनवाड़ी में ऑनलाइन तड़का, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का ई-लर्निंग पोर्टल शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here