भारत में 100 अरब डॉलर निवेश करेगा UAE

0

अबुधाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयन का बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर दिल खोलकर स्वागत किया था, वहीं अरब अमीरात ने अगले ही भारत के लिए अपने खजाने खोल दिए हैं. यूएई ने भारत में 100 अरब डॉलर निवेश का फैसला किया है.

इसके साथ ही दोनों मुल्कों के बीच स्पेस टेक्नोलॉजी और डब्ल टैक्सेशन के क्षेत्र में भी करार किया गया है. क्राउन प्रिंस की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, उर्जा, क्रूड ऑयल, आईटी और रेलवे समेत दूसरे अन्य क्षेत्रों में 16 समझौते होने की संभावना है. यूएई के पास 800 अरब डॉलर का सॉवरेन वेल्थ फंड है. यूएई न सिर्फ भारत का तीसरा सबसे बड़ा ट्रेंडिंग पार्टनर है, बल्कि इस क्षेत्र के मुस्लिम देशों के लिए भारत का गेटवे भी है.

गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने क्राउन प्रिंस के सम्मान में लंच का आयोजन किया. जबकि बुधवार को पीएम ने प्रोटोकॉल तोड़कर दिल्ली एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की थी. नाहयन के आने के फौरन बाद प्रधानमंत्री से उनकी मुलाकात हुई थी, जिसके बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी उनसे मिलीं.

Previous articleमुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा लांस नायक हनुमनथप्पा के निधन पर शोक व्यक्त
Next articleमुख्यमंत्री श्री चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री श्री नायडू ने वितरित किये अटोई अवार्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here