RBI जल्द ला सकता है 200 रुपये का नोट

0

पिछले दिनों 50 के नए नोट की घोषणा के बाद जल्दी ही आपकों 200 के नोटों के बारे में भी घोषणा सुनने को मिल सकती है।देश में 500 और दो हज़ार के नोटों के आए लगभग एक वर्ष होने जा रहा है।

RBI का प्रयास है कि किसी तरह जाली नोटों पर लगाम लगाई जा सके। इसके लिए पहली मर्तवा भारतीय रिजर्व बैंक 200 का नोट लाने की तैयारी कर रहा है। सितंबर के पहले सप्ताह में इसकी घोषणा की जाने की उम्मीद है। जानकारों के अनुसार कालेधन को रोकने के लिए ये कदम उठाए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार 200 रुपये के 50 करोड़ नोट मार्केट में लाए जाएंगे।

SBI के ग्रुप चीफ इकनॉमिस्ट सौम्य कांति घोष ने बताया, ‘बड़ी संख्या में नए नोट आने से आम जनता को थोड़ी परेशानियों का सामना भी करना पड़ेगा।’

बता दें कि नोटबंदी के बाद जब 2000 का नोट आया तो इससे जुड़े कई मामले सामने आए जिनमें नकली नोट मिलने का दावा किया गया था। 200 के नोट लाने का मुख्य उद्देश्य बिना कर दिए नगदी रखने वाले लोगों पर शिकंजा कसना है।

Previous articleजानिए एलोवेरा जेल के गुणकारी फायदे
Next articleक्या आप जानते है बीयर पीने के ये बेमिसाल फायदे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here