मुंबई: भारतीय CEO से मिले नेतन्याहू, 26/11 हमले में मारे गए लोगों को देंगे श्रद्धांजलि

0

इसराईल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का मुंबई दौरा काफी व्यस्त रहने की उम्मीद है। इस दौरान वह नाश्ता उद्योगपतियों के साथ करेंगे, उसके बाद 26/11 के आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देंगे तथा अन्य कार्यक्रमों के साथ ही बॉलीवुड के एक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। भारत यात्रा पर पहुंचे नेतन्याहू का सुबह का जलपान उद्योगजगत के चुनींदा प्रमुख उद्योगपतियों के साथ होगा। इनमें महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा समूह के आनंद महिन्द्रा, पिरामल उद्योग समूह के अजय पिरामल, गोदरेज समूह के आदि गोरदेज और आईसीआईसीआई बैंक की प्रमुख चंदा कोचर के उपस्थित रहने की संभावना है।

26/11 में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देंगे नेतन्याहू
इसके बाद नेतन्याहू दक्षिण मुंबई में भारत-इसराईल सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में महाराष्टू के मुख्यमंत्री देवेंन्द्र फडणवीस भी उपस्थित होंगे। नेतन्याहू और मुख्यमंत्री फडणवीस के बीच अलग से बैठक भी होगी जिसके बाद फडणवीस की तरफ से नेतन्याहू और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल के लिए दोपहर का भोजन रखा गया है। इस कार्यक्रम के बाद नेतन्याहू मुंबई में 2008 में 26/11 के आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने जाएगे। इसके बाद नेतन्याहू नरीमन हाऊस जाएंगे जहां वह 11 साल के मोशे हॉजबर्ग से मिलेंगे। मोशे के पिता रबी गेवरिल हॉजबर्ग और माता रिवका नरीमन हाऊस पर 2008 में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए थे। मोशे मंगलवार को ही मुंबई पहुंचा है। मोशे उस स्थान पर नौ साल बाद लौटा है जहां उसका बचपन बीता था। नेतन्याहू इसके बाद ताज होटल में यहूदी समुदाय के 25 से 30 लोगों से मुलाकात करेंगे।

Previous articleमोशे के दादा ने कहा-बच्चों को आतंकवाद सिखाना छोड़े पाकिस्तान
Next articleअगर आप भी टीचर बनना चाहते है तो यहां निकली है जॉब्स