मोशे के दादा ने कहा-बच्चों को आतंकवाद सिखाना छोड़े पाकिस्तान

0

मुंबई आतंकी हमले के समय जीवित बचे यहूदी बच्चे मोशे के दादा रब्बी नैचमैन होल्त्जबर्ग ने आज कहा कि पाकिस्तान को आतंकवादी पैदा करने की अपनी नीति पर फिर से गौर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रेम और लगाव का प्रसार करना इस दुनिया में ‘एकमात्र विजय’ है।

होल्त्जबर्ग ने कहा कि पाकिस्तान को यह बेहतर ढंग से जानना चाहिए कि लोग किस चीज का सामना कर रहे हैं। पिता, भाई, पत्नी और बच्चे के दुखों को देखना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान से आए 10 आतंकवादियों ने 26 नवंबर, 2008 को मुंबई में कई स्थानों पर हमला किया था। इनमें एक स्थान नरीमन हाउस (चबाड हाउस) भी था।

नरीमन हाउस के हमले में होल्त्जबर्ग के बेटे गैवरिएल और बहू रिवका की मौत हो गई थी। इस हमले में उनका पौत्र मोशे जिंदा बच गया था जो हमले के समय दो साल का था।

होल्त्जबर्ग ने कहा कि पाकिस्तान लोगों को खासकर बच्चों को आतंकवादी बनने की ‘शिक्षा दे रहा है’ और आतंक की गतिविधियों को विजय नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा कि अच्छाई और दयालुता का संदेश फैलाने में ही विजय है।

Previous articleमुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला राजद और शराब माफिया की मिलीभगत से करवाया गया है-सुशील मोदी
Next articleमुंबई: भारतीय CEO से मिले नेतन्याहू, 26/11 हमले में मारे गए लोगों को देंगे श्रद्धांजलि