राजमाता की समर्पण की भावना ने आज हम सबको समाजसेवा की बडी सीख दी है-मंत्री श्रीमती माया सिंह

0

ग्वालियर – (ईपत्रकार.कॉम) |त्याग व समर्पण की प्रतिमूर्ति कै. राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती के अवसर पर आज मध्यप्रदेश सरकार की नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह, खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया एवं महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर सहित बडी संख्या में शहरवासियों ने छत्री पंहुचकर उन्हें श्रद्वासुमन अर्पित किए।

राजमाता की जयंती के अवसर पर सावरकर सरोवर रोड स्थित छत्री में आयोजित कार्यक्रम में आज शहरवासियों द्वारा राजमाता को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मंत्री श्रीमती माया सिंह ने कहा कि राजमाता की समर्पण की भावना ने आज हम सबको समाजसेवा की बडी सीख दी है। हम सबको उनकी सेवा भावना से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर महापौर श्री शेजवलकर ने कहा कि राजमाता ने राजमहलों के वैभव को त्यागकर गरीबों व अभावग्रसत लोगों की सेवा ही नारायण की सेवा माना है। हम सबको राजमाता जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताए आदर्शों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।

इस अवसर पर साडा अध्यक्ष श्री राकेश जादौन, सभापति श्री राकेश जादौन, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री देवेश शर्मा, पूर्व मंत्री श्री ध्यानेन्द्र सिंह, जीडीए के पूर्व उपाध्यक्ष श्री धीर सिंह तोमर, मेला प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री अनुरांग बंसल, पूर्व साडा अध्यक्ष श्री जयसिंह कुशवाह, पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, मेयर इन काउंसिल की सदस्य श्रीमती खुशबु गुप्ता, श्री सतीश सिकरवार, श्री रामेश्वर भदौरिया सहित बडी संख्या में शहरवासियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Previous article14 अक्टूबर 2017 शनिवार, पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleसाप्ताहिक अवकाश को छोड़कर मंडी में क्रय-विक्रय बंद न हो – कलेक्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here