राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत 6 स्थानों पर परीक्षण शिविरों का आयोजन

0

इन्दौर  – ईपत्रकार.कॉम |कलेक्टर श्री निशान्त वरवड़े ने बताया कि केन्द्र प्रवर्तित राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत गरीबी रेखा के जीवन यापन करने वाले वरिष्ठजनों के लिये सहायक उपकरणों के प्रदाय हेतु जिले में 6 स्थानों पर परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के पात्र वरिष्ठजनों को लाभान्वित किया जायेगा।

यह परीक्षण शिविर एक फरवरी से 9 फरवरी 2018 के बीच विभिन्न स्थानों पर आयोजित होंगे। एक फरवरी 2018 को ग्रामीण हाट बाजार में परीक्षण शिविर आयोजित होगा, इसमें इंदौर जनपद पंचायत क्षेत्र में सम्मिलित सभी नगर पंचायतों के हितग्राही भाग ले सकेंगे। 2 फरवरी को जनपद पंचायत मुख्यालय महू में परीक्षण शिविर आयोजित होगा। इस शिविर में महू जनपद पंचायत क्षेत्र में सम्मिलित समस्त नगर पंचायत, केन्टोमेंट बोर्ड छावनी के हितग्राही शामिल होंगे। 3 फरवरी को जनपद पंचायत मुख्यालय सांवेर क्षेत्र में परीक्षण शिविर आयोजित होगा, जिसमें सांवेर जनपद पंचायत क्षेत्र में सम्मिलित समस्त नगर पंचायत के हितग्राही भाग लेंगे। 7 फरवरी 2018 को जनपद पंचायत मुख्यालय देपालपुर में परीक्षण शिविर आयोजित होगा, जिसमें देपालपुर जनपद पंचायत में सम्मिलित समस्त नगर पंचायत क्षेत्र में हितग्राही शामिल होंगे। 8 फरवरी को गाँधी हाल परिसर इंदौर व 9 फरवरी को समाज कल्याण परिसर परदेशीपुरा इंदौर में परीक्षण शिविर आयोजित होंगे। इन दोनों शिविरों में नगरीय क्षेत्र इंदौर के हितग्राही लाभ उठा सकेंगे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी/सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया है कि वे परीक्षण शिविर के लिये विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों की व्यवस्था कर दल गठित करेंगें। ये दल परीक्षण शिविर में वरिष्ठजनों का परीक्षण करेंगे तथा व्हील चेयर, वाकिंग स्टीक वाकर, बैशाखी, चश्मे, नकली दांत हेतु परीक्षण उपरान्त प्रदाय करने हेतु अनुशंसा करेंगे। एलिम्को कम्पनी द्वारा परीक्षण उपरान्त एक निश्चित तिथि पर वरिष्ठजनों के लिये वितरण शिविर आयोजित किया जायेगा, जिसमें सहायक उपकरणों का वितरण किया जायेगा। परीक्षण शिविर में पेंशन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले ऐसे हितग्राही जिन्हें उपरोक्तानुसार उपकरणों की आवश्यकता होगी, उन्हें शिविर में लाने का दायित्व संबंधित निकाय प्रमुख को सौंपा गया है।

Previous article20 जनवरी 2018 शनिवार, पंचांग एवं शुभ मुहूर्त
Next articleLoC पर BSF की जवाबी फायरिंग में PAK को भारी नुकसान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here