विसर्जन घाटों पर प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल सहित अन्य बुनियादी व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें

0

बुरहानपुर- (ईपत्रकार.कॉम) |गणेशोत्सव त्यौहार के मद्देनजर तैयारियों का निरीक्षण करने के उद्देश्य से आज सोमवार को कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन स्थलों पर की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक सुधार करने के निर्देश भी दिये।

उन्होंने रेणुका झील, ताप्ती नदी स्थित छोटी पुलिया, राजघाट एवं सतियारा घाट का अवलोकन किया। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिये कि विसर्जन घाटों पर प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल सहित अन्य बुनियादी व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को घाटों पर बेरिकेटिंग करवाने के निर्देश दिये। पुलिस विभाग को यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था करवाने के निर्देश दिये।

भ्रमण के दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक आर.आर.एस.परिहार, श्री अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सागर, संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, नगर दण्डाधिकारी श्री श्यामेन्द्र जायसवाल, एसडीएम बुरहानपुर श्री सोहन कनाश, नगर निगम आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी शामिल थे।

Previous articleRCom ने अब रिलायंस जियो को टक्‍कर देने के लिए नया ऑफर पेश किया है
Next articleशिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों को मिली स्मार्ट स्लास रूम की सौगात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here