शिक्षकों की होने वाली भर्ती में अतिथि शिक्षकों के लिए 25 प्रतिशत पद आरक्षित रखे जाएंगे- शिवराज सिंह

0

मध्यप्रदेश में सरकारी शिक्षकों के जो पद खाली पड़े हैं, उनकी भर्ती प्रक्रिया में अतिथि शिक्षकों को आरक्षण मिलेगा. आरक्षण 25 फीसदी का होगा. ये घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की है.

शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित एक समारोह में शिवराज सिंह ने कहा कि शिक्षकों की होने वाली भर्ती में अतिथि शिक्षकों के लिए 25 प्रतिशत पद आरक्षित रखे जाएंगे. उन्‍होंने कहा कि शिक्षकों की भर्ती में अतिथि शिक्षकों के लिए अलग परीक्षा होगी.

शिवराज ने कहा कि 30 वर्ष का सेवाकाल पूरे करने वाले शिक्षकों को तीसरा समयमान वेतनमान दिया जाएगा, साथ ही शिक्षकों की भर्ती में खेल शिक्षकों को शामिल किया जाएगा. विद्यालयों में खेल का पीरियड अनिवार्य होगा.

उन्‍होंने कहा कि वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में बदलाव के लिए आयोग बनाया जाएगा और वरिष्ठता के आधार पर पद नाम में परिवर्तन किया जाएगा.

Previous articleनामांतरण, बटवारे के राजस्‍व प्रकरणों को शीघ्र पूरा करें-श्री बी.एस.जामोद
Next articleविश्व में भारत की साख निरंतर बढ़ती जा रही है: योगी आदित्यनाथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here